Ratlam में बीच सड़क पर सांपों की लड़ाई, Video Viral

रतलाम जिले की ताल तहसील से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देख हर कोई चौंक गया। दअरसल, यहां दो सांपों के बीच इतनी भयानक लड़ाई हुई की देखने वालों की भीड़ जुट गई। वहीं इस लड़ाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर इससे पहले भी सांपों की लड़ाई के वीडियो वायरल हुए हैं, लेकिन अबकी बार जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो बेहद खास है, क्योंकी इसमें दो सांपों के बीच भयानक लड़ाई होती नजर आ रही है।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की ताल तहसील के ग्राम मुंडलाखुर्द में राठौड़ का कुंआ आबादी में कुछ लोगों को दो सांप आपस में लड़ते दिखाए दिए। सापों की लड़ाई का यह सिलसिला करीब एक घंटे तक चलता रहा। इस दौरान वे एक-दूसरे को पटखनी देने की कोशिश में लगे रहे। उसके बाद सांप लकड़ियों के ढेर में घुस गए।