एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: उत्साह के साथ मना सत्यनारायण पटेल का जन्मदिन, विधानसभा-5 से मिली बधाई

अपने कर्मठ अंदाज और मिलनसार व्यक्तित्व के दम पर सियासत में बेहद खास पहचान बनाने वाले पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आया। ये अंदर की बात है की, अपने जन्मदिन पर सत्यनारायण पटेल धार्मिक यात्रा के चलते शहर से बाहर रहे बावजूद इसके सत्यनारायण पटेल का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ मनाया है।
वहीं कार्यकर्ता अपने नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे थे। सत्यनारायण पटेल के जन्मदिन पर हर बार की तरह इस बार भी विधानसभा 5 में कार्यकर्ताओं के बीच अच्छा खासा उत्साह देखने मिला, जहां कार्यकर्ताओं का यह उत्साह पटेल के राजनीतिक जीवन के लिए कितना फायदेमंद साबित होता है। ये आने वाला वक्त बताएगा।