‘मिशन MP’ पर राहुल गांधी, जीतू पटवारी ने मोहन सरकार को दिया जवाब
पीएम मोदी के दौरे के दो दिन बाद ही राहुल गाँधी भोपाल दौरे पर आए ,जिसे लेकर सियासत गरमा गई । मोहन सरकार ने राहुल गाँधी के दौरे को पॉलिटिकल टूरिज्म बताया, वही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए राहुल गाँधी को जनगणना का नायक बताया है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस के ‘संगठन सृजन अभियान’ की शुरुआत करने भोपाल आए। इस अभियान का उद्देश्य 2028 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत करना और खोई हुई साख को वापस लाना है. हालांकि, इस दौरे को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह दौरा ‘पॉलिटिकल टूरिज्म’ का हिस्सा है और कांग्रेस का यह प्रयास संगठन के विस्तार के बजाय ‘नेहरू परिवार के सृजन’ के लिए है. मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसते हुए कहा, “नेहरू परिवार कोई भी कार्यक्रम पार्टी के सृजन के लिए नहीं, बल्कि अपने परिवार के सृजन के लिए करता है. राहुल गांधी साल में अलग-अलग तरह के टूरिज्म करते हैं, अब वे पॉलिटिकल टूरिज्म पर निकले हैं.
मंत्री सारंग ने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस का इतिहास रहा है कि हर समय केवल नेता और उनके चमचों को ही जगह मिलती है. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी के दौरे से कांग्रेस की स्थिति ‘बद से बदतर’ होगी और भोपाल में लगे होर्डिंग्स में ‘हर हिस्ट्रीशीटर की फोटो राहुल गांधी के साथ’ दिख रही है. सारंग ने इसे कांग्रेस का ‘दिखावा और ढकोसला’ करार देते हुए कहा कि कांग्रेस की दुकान और शोरूम पूरी तरह बंद हो चुके हैं.
दूसरी ओर, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी के दौरे को ऐतिहासिक बताया है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि गरीब आदमी की आवाज उठाने के लिए संगठन का सृजन जरुरी है , उन्होंने राहुल गाँधी को जनगणना का नायक बताया है।
राहुल गाँधी का संगठन सृजन अभियान संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए शुरू किया जा रहा है. अब देखना होगा कि कांग्रेस को एमपी में इससे कितना फायदा होता है।