Ujjain news: रेप पीड़ित बच्ची की मदद करने वाले पुजारी ने सुनाई दर्द भरी दास्तां, कही ये बात
उज्जैन से 12 साल की बच्ची के दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्त में आए आरोपी को लेकर पुलिस जब मौके पर जांच के लिए पहुंची, तो आरोपी ने भागने की कोशिश की, जिसके चलते आरोपी के पैर में चोट आई है। वहीं आरोपी को पकड़ने में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इधर, पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जहां आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अस्पताल में आरोपी का इलाज जारी है।
इस बीच अब बच्ची का एकमात्र सहारा बने दंडी सेवा आश्रम के आचार्य राहुल शर्मा ने पूरा घटनाक्रम बताते हुए दर्द भरी कहानी बयां की है। आचार्य राहुल शर्मा ने बताया की, बच्ची बेहद परेशान नजर आ रही थी, जहां हमने बच्ची को अंग ढकने के लिए वस्त्र दिया तो वहीं पुलिस से संपर्क कर बच्ची को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।