Indore: मोहन सरकार के खिलाफ जीतू पटवारी की ललकार, नगर निगम घोटालों के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन

इंदौर नगर निगम में फर्जी बिल और कई घोटालों को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने जंगी प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हो गई। वही आंदोलन को उग्र होते देख पुलिस ने वाटर केनन का प्रयोग कर कांग्रेसियों को खदेड़ा।
सियासत के पॉवर सेंटर इंदौर में नगर निगम के फर्जी बिल समेत कई घोटालों के खिलाफ कांग्रेस ने इंदौर नगर निगम मुख्यालय के बहार जंगी प्रदर्शन किया। युवा फायर ब्रांड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस आंदोलन को लीड किया। सुबह से ही शहर के अलग अलग इलाकों से कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम के सामने जुटने लगे। निगम प्रशासन और बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों का गुस्सा गर्माने लगा और भ्रष्टाचार , बेरोजगारी , महंगाई जैसे आंदोलन से इलाका गूंजने लगा।
जीतू पटवारी के नेतृत्व में हो रहे इस आंदोलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव , सज्जन सिंह वर्मा , पूर्व विधायक सत्यनारयण पटेल सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच से सज्जन वर्मा और सत्तू पटेल जमकर दहाड़े ।
आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किया। कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए टू लेकर बेरिकेडिंग की गई। वज्र वाहन , वॉटर कैनन को तैनात किया गया। धरने के बाद कांग्रेसियों ने निगम मुख्यालय में घुसने की कोशिश की। कुछ कार्यकर्ता बैरिकेड फांदकर अंदर घुसने लगे। पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। इसमें कुछ कार्यकर्ता और मीडियाकर्मी घायल हो गए।
पुलिस बल के साथ कांग्रेसियों की भिड़ंत 10 मिनट चली। उसके बाद प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, प्रदेश सहप्रभारी एवं सांसद कुलदीप इंदौरा ने प्रदर्शन स्थल पर ही एडीएम रोशन रॉय को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बीजेपी सरकार और निगम प्रशासन पर जमकर जुबानी हमला बोला।
इस मौके पर कुलदीप इंदौरा, रवि जोशी, अवनीश भार्गव, अमन बजाज, राजेश चौकसे, राकेश सिलावट, मनीष पटेल, भरत पटवारी, सीमा मालवीय, सोनिला मिमरोट, चिंटू चौकसे, राजू भदौरिया, सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कुल मिलाकर इंदौर की सरजमीं से बड़ा आंदोलन कर जीतू पटवारी ने न सिर्फ सरकार के खिलाफ हुंकार भरी बल्कि कांग्रेस नेताओं में एक जोश भी फूंका है कि आगामी समय में आंदोलन की रफ़्तार और तेज होने वाली है।