Indore: राज्य स्तरीय निशानेबाजी चैंपियनशिप, MLA रमेश मेंदोला ने महापौर के साथ लगाया निशाना
इन दिनों महू में राज्य स्तरीय निशानेबाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जहां इस चैंपिनयशिप में दादा दयालु यानि MLA रमेश मेंदोला और महापौर पुष्यमित्र भार्गव की निशानेबाजी देखने मिली, जहां दोनों ही नेताओं ने सटीक निशाना लगाकर चैंपियनशिप का शुभारंभ किया.
आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट महू की शूटिंग रेंज में मध्य प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 27वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी, 14वीं राज्य स्तरीय शॉटगन निशानेबाजी, और 20वीं इंटर स्कूल निशानेबाजी चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला और महापौर पुष्यमित्र भार्गव की निशानेबाजी भी देखने मिली, जहां दोनों ही नेताओं ने सटीक निशाना लगाकर चैंपियनशिप का शुभारंभ किया.
इस दौरान शुभारंभ कार्यक्रम में मौजूद लोग भी दादा दयालु और महापौर पुष्यमित्र भार्गव का सटीक निशाना देख तालियां बजाते नजर आ रहे थे. कार्यक्रम में विशेष रूप से संगठन के सचिव राकेश गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय जूरी डॉ. डीके शुक्ला, प्रियांशी गुप्ता, और कई प्रमुख खिलाड़ी। सभी ने खिलाड़ियों को प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।