Indore: NEET, नर्सिंग और पेपर लीक घोटाला, कांग्रेसियों ने दिया धरना

NEET, नर्सिंग एवं इंदौर में हुए पेपर लीक घोटाले को लेकर कांग्रेस अब मैदान में नजर आ रही है, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के कलेक्टर चौराहे पर धरना-प्रदर्शन किया। वहीं इसके बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सदाशिव यादव के नेतृत्व में नीट, नर्सिंग एवं पेपर लीक कांड घोटाले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने इंदौर कलेक्टर चौराहे पर प्रभावी धरना-प्रदर्शन आयोजित किया। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से सज्जनसिंह वर्मा, रवि जोशी, गजेंद्र सिंह सिसोदिया एवं अवनीश भार्गव मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस दौरान कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा और रवि जोशी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
धरना-प्रदर्शन के पश्चात महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम इंदौर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। धरना प्रदर्शन में पंडित कृपा शंकर शुक्ला, विनय बाकलीवाल,रीना सेतिया बोरासी, रमेश यादव उस्ताद, अरविंद बागड़ी, मनीष पटेल और चिंटू चौकसे मौजूद रहे।