Indore: वर्ल्ड डॉक्टर्स डे और वर्ल्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट डे, इंदौर नगर निगम ने किया सम्मानित

वर्ल्ड डॉक्टर डे और वर्ल्ड चार्टड अकाउंटेट डे के अवसर पर इंदौर नगर निगम के सभागार में वरिष्ठ डॉक्टर और चार्टेट अकाउंटेट का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शहर के लिए अपना अहम योगदान देने वाले वरिष्ठ डॉक्टर्स और चार्टेट अकाउंटेट का सम्मान किया गया.
वर्ल्ड डॉक्टर डे और वर्ल्ड चार्टड अकाउंटेट डे के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, डॉ. स्वनिल कोठारी, एमआईसी मेंबर नंदकिशोर पहाड़िया, प्रिया डांगी, निरंजन सिंह चौहान, राकेश जैन और राजेश उदावत समेत तमाम डॉक्टर्स और चार्टेट अकाउंटेट समेत जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान डॉ. स्वनिल कोठारी ने शहर हित में सार्थक योगदान देने वाले शहर के डॉक्टर्स और चार्टेट अकाउंटेट का अपने शब्दों में आभार व्यक्त किया है.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि, समाज के लिए डॉक्टर्स और चार्टेट अकाउंटेट का अहम योगदान होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए दोनों का सम्मान किया गया है.
इंदौर नगर निगम की ओर से मिले सम्मान के लिए डॉक्टर्स और चार्टेट अकाउंटेट ने भी आभार व्यक्त किया है. कुलमिलाकर, देखा जाए तो वर्ल्ड डॉक्टर डे और वर्ल्ड चार्टड अकाउंटेट डे के अवसर पर इंदौर नगर निगम के सभागार में वरिष्ठ डॉक्टर और चार्टेट अकाउंटेट का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शहर के लिए अपना अहम योगदान देने वाले वरिष्ठ डॉक्टर्स और चार्टेट अकाउंटेट का सम्मान किया गया.