Indore में पटाखा विवाद, CM बोले- किसी को भी पटाखा चलाने से नहीं रोक सकते

इंदौर पटाखा विवाद को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि किसी को पटाखा चलाने से रोका नहीं जा सकता, ऐसे उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। वही घटना वाले इलाके में पुलिस की सुझबुझ और सख्ती से शांति व्यवस्था कायम है।
इंदौर के छत्रीपुरा में शुक्रवार दोपहर दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव हो गया। एक पक्ष ने रोड पर खड़ी गाड़ियां पलटा दीं। कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ कर कांच फोड़ दिए। बच्चों के पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हुआ है। गैरेज पर खड़े कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। इसके बाद भीड़ बढ़ती चली गई।
घटना थाने से सिर्फ 100 मीटर दूर की है। एडीशनल डीसीपी और दूसरे थानों से पुलिस फोर्स ने पहुंचकर हालात संभाले। उधर विधायक मालिनी गौड़ के बेटे हिंदू रक्षक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एकलव्य गौड़, हिंदूवादी संगठनों के लोग छत्रीपुरा थाने पहुंचे और सभी विवाद करने वाले दूसरे पक्ष के लोगों पर कार्रवाई की मांग की । मौके पर मल्हारगंज, पंढरीनाथ, सराफा थाने का बल बुलाया गया है। शाम होते होते पुलिस ने हालत पर काबू पा लिया और डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था का संदेश दिया।
इंदौर में हुए हंगामे पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, ‘ऐसी जानकारी मिली है कि बच्चों और लोगों को पटाखे जलाने से रोका गया। यह अनुचित है। किसी को पटाखे जलाने से नहीं रोका जा सकता। ऐसे उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।
कुल मिलाकर देखा जाए तो इस पूरी घटना में पुलिस प्रशासन की सुझबुझ देखने को मिली, जिसके चलते समय रहते बड़ी घटना होने से बच गई।