एक्शन में MP के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप, इस स्कूल के प्रबंधन पर होगा एक्शन

भोपाल के सरोजिनी नायडू स्कूल में छात्राओं के प्रदर्शन के मामले में मोहन सरकार स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एक्शन मोड़ में आ गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप ने कहा की, बच्चों का गुस्सा चिंता का विषय है, जिस तरह से बच्चे गुस्से में थे, इससे लगता है यह एक दिन का मामला नहीं है। इसकी उच्च स्तरीय जाँच की जाएगी और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सरोजिनी नायडू गर्ल्स स्कूल में उस वक्त हंगामा हो गया, जब यहां की छात्राओं ने बुधवार को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्राओं का आरोप था कि स्कूल में देर से आने पर स्कूल की मैनेजर उनसे साफ सफाई करवाती हैं और 5 मिनट लेट हो जाने पर घंटो खड़े रखती है। इस घटना के बाद मोहन सरकार एक्शन में है , स्कूल शिक्षा मंत्री मंत्री राव उदय प्रताप ने कहा की दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
छात्राओं के प्रदर्शन को लेकर मंत्री राव उदय प्रताप कहा कि जिस तरह से बच्चे गुस्से में थे, इससे लगता है कि यह एक दिन का मामला नहीं है। बच्चों का गुस्सा चिंता का विषय है। स्कूल प्रबंधन ने इतना गुस्सा पनपे दिया ये भी एक सवाल है। उन्होंने बताया कि शिक्षक को हटा दिया गया है। इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की जा रही है।
गौरतलब है की, इस घटना के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था जिसके बाद अब मोहन सरकार ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जाँच के कड़े निर्देश जारी कर दिए है।



