छतरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, MSP सहित कई मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन
मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर छतरपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है। कांग्रेस का यह प्रदर्शन कई मांगो को लेकर किया गया है। जिसमे किसानों की फसलों के एमएसपी सहित तमाम मुद्दे शामिल है।
प्रदेश के किसानों की आर्थिक परेशानियों, बिजली आपूर्ति, सड़को के खस्ता हाल, बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ अपराध और अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव के मामलों को लेकर छतरपुर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। वही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर तमाम मांगो को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महाप्रसाद पटेल सहित कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।
बता दें कि, पिछले कई दिनों से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस द्वारा सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। देखना यह होगा कि सरकार कांग्रेस की इन मांगो को सुनती है या नहीं।