PM MODI को पूर्व विधायक संजय शुक्ला लिखा पत्र, लिखा- बांग्लादेश पर हो सर्जिकल स्ट्राइक

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अब पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने अपनी आवाज बुलंद की है, जहां संजय शुक्ला ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बांग्लादेश पर सर्जिकल स्ट्राइक करने और हिंदुओं को सुरक्षित भारत लाने का आग्रह किया है.
इंदौर की विधानसभा एक से पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता संजय शुक्ला ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि, भारत के द्वारा बांग्लादेश पर सर्जिकल स्ट्राइक कर वहां हिंदुओं को बचाया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में शुक्ला ने कहा कि, पूर्व में आपके नेतृत्व में पाकिस्तान की सीमा के क्षेत्र में संचालित हो रहे आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविर पर सर्जिकल स्ट्राइक कर हमला किया गया था। इसका परिणाम यह हुआ कि उसके बाद से भारत में आतंकवाद की कमर टूट गई। शुक्ला ने अपने पत्र में कहा कि, इस समय बांग्लादेश में जो स्थिति बनी है वह निश्चित तौर पर भारत के लिए चिंताजनक है । ऐसे में आवश्यक है कि भारत सरकार अब बांग्लादेश पर सर्जिकल स्ट्राइक कर हमला करें, और वहां पर हिंदुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अब पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने अपनी आवाज बुलंद की है, जहां संजय शुक्ला ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बांग्लादेश पर सर्जिकल स्ट्राइक करने और हिंदुओं को सुरक्षित भारत लाने का आग्रह किया है.