MP: इंदौर और उज्जैन को इन्वेस्ट हब बनाएंगे CM मोहन यादव, नई इबारत लिखेगी सरकार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में उद्योगपतियों और निवेशकों से चर्चा की और समस्याओं सुझाव को भी सुना। इस दौरान सीएम ने भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए न्योता दिया। सीएम ने कहा कि हम निवेशकों को कई रियायतें दे रहे हैं।
सीएम ने कहा कि, इन्वेस्टर समिट सिर्फ एक औपचारिकता नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसका वास्तविक प्रभाव निवेश और उद्योगों की बढ़ती संख्या के रूप में दिखना चाहिए। सरकार केवल बड़े उद्योगों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रही, बल्कि छोटे और मध्यम स्तर के उद्योगों MSME को भी प्रोत्साहित कर रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि, मध्य प्रदेश पहला राज्य है जिसने एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की है। सरकार अंतरराष्ट्रीय एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रति फ्लाइट 7.5 लाख रुपए की सब्सिडी दे रही है, जिससे नई एयरलाइंस मध्य प्रदेश से अपनी सेवाएं शुरू कर सकें। यह कदम राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और व्यापारिक गतिविधियों को सुगम बनाने में मदद करेगा
संवाद कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री शकैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री शतुलसीराम सिलावट, सांसद कविता पाटीदार और शशंकर लालवानी, महापौर शपुष्यमित्र भार्गव, , विधायक मालिनी गौड़, गोलू शुक्ला, महेन्द्र हार्डिया, उषा ठाकुर , मधु वर्मा , नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा, सहित कई जनप्रतिनिधि, उद्योगपति मौजूद रहे।