MP News: कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने MLA सज्जन सिंह वर्मा को दिया धन्यवाद, क्या है पूरा मामला, जानिए?
सीहोर के कुबेरेश्वर धाम के प्रति लोगों की आस्था काफी प्रगाढ़ हैं, यहां के पीठाधीश्वर तथा देश के विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा काफी दिन से यहां से बाहर थे, इसी बीच धाम तक आने वाला रास्ता काफी खराब हो चुका था, जिसकी सुध लेने का काम किया था पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने, जिन्होंने रास्ते को दुरुस्त कराया तो अब उन्हें पंडित प्रदीप मिश्रा ने धन्यवाद दिया है।
दरअसल, कुछ दिन पहले बारिश के चलते सीहोर के कुबेरेश्वर धाम तक जाने वाला रास्ता काफी खराब हो चुका था, भक्तों को आने–जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, वहीं उसकी जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इसकी सुध लेने का काम किया था।
वहीं कुबेरेश्वर धाम के रास्ते को दुरुस्त कराने पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने अब पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को धन्यवाद दिया है, उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद दूंगा कि उनकी विचार दृष्टि कुबेरेश्वर धाम के प्रति जागरूक हुई।
कुबेरेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की तारीफ करने को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, वहीं इसका प्रभाव आगामी विधानसभा चुनाव में भी दिखाई पड़ सकता है।