Indore में बजरंग दल दिखाएगा ताकत, नेहरू स्टेडियम पर होगा शौर्य कुंभ

इंदौर में बजरंगदल का विशाल शौर्य संगम आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में मालवा प्रांत के 60 हजार बजरंगी जुटेंगे। इस महासंगम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति और धर्मभक्ति की भावना जागृत करना है।
इंदौर में 29 अप्रैल को बजरंग दल अपनी ताकत दिखाएगा। स्थानीय नेहरू स्टेडियम में शौर्य कुंभ आयोजित कर रहा है। जिसमें हजारों बजरंग दल के कार्यकर्ता बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। कार्यकर्ता इंदौर के चारों दिशाओं से नेहरू स्टेडियम तक पंक्तिबद्ध होकर पहुंचेंगे। कार्यकर्ताओं को दो-दो विभागों में बांटकर निर्धारित मार्गों से स्थल तक लाया जाएगा। शौर्य कुंभ को लेकर नेहरू स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर है.
बजरंग दल के शौर्य कुम्भ की तैयारियाँ पूरे मालवा प्रान्त में चल रही कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहे है। इसके अलावा बस्तियों में त्रिशूल दीक्षा बड़ी संख्या में बजरंगियों द्वारा ली जा रही है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री विनोद कुमार शर्मा ने बताया इस महासंगम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति और धर्मभक्ति की भावना जागृत करना है। साथ ही नशामुक्त और संस्कारवान युवा तैयार कर सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देना है। बजरंगदल का लक्ष्य सेवा, सुरक्षा और संस्कार के माध्यम से युवाओं को जागरूक करना है। संगठन गौमाता, भारत माता, नारी सुरक्षा और मंदिरों की सुरक्षा के लिए भी कार्य करता है।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे और बजरंगदल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनैरिया मुख्य वक्ता होंगे। ग्राम संयोजक से लेकर राष्ट्रीय संयोजक तक सभी पदाधिकारी और संत-महात्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।