Indore: पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में सकारात्म कदम, DAVV में हुई संगोष्ठी

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में लगातार सकारात्म कदम उठाए जा रहे हैं, जहां डीएवीवी में पर्यावरण सरंक्षण के प्रबंधन विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें तमाम विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया है.
डीएवीवी में आयोजित संगोष्ठी के दौरान शुभारंभ अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार, सांसद शंकर लालवानी, कुलपति डॉ. रेणु जैन समेत तमाम प्रबुद्धजन मौजूद रहे. इस दौरान संगोष्ठी में पर्यावरण सरंक्षण प्रबंधन के विषय पर सभी ने अपने-अपने विचार साझा किए हैं.
कुलपति डॉ. रेणु जैन ने बताया कि, ताईवान की यूर्निवसर्टी के साथ मिलकर संगोष्ठी आयोजित की गई थी, जिसमें तमाम प्रबुद्धजनों ने पर्यावरण सरंक्षण प्रबंधन के विषय पर अपनी बात रखी है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में लगातार सकारात्म कदम उठाए जा रहे हैं, जहां डीएवीवी में पर्यावरण सरंक्षण प्रबंधन के विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें तमाम विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया है.