MP: सुमित मिश्रा के फ़ाग महोत्सव में शामिल हुए आशीष अग्रवाल, बांधा समा

इंदौर बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के फ़ाग महोत्सव और होली मिलन समारोह में बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने शिरकत कर माहौल जमा दिया, आशीष अग्रवाल और सुमित मिश्रा ने पत्रकारों के ससथ जमकर डांस किया।
इंदौर बीजेपी ने फ़ाग महोत्सव और होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमे खास मेहमान रहे बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, इस आयोजन में खास तौर पर मीडिया के पत्रकार भी शामिल रहे। इस दौरान नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, आशीष अग्रवाल की जोड़ी ने मीडिया साथियों के साथ जमकर डांस किया.
फ़ाग महोत्सव के दौरान आशीष अग्रवाल ने होली की शुभकामाएं देते हुए इंदौर के मीडिया की तारीफ की और होली का महत्त्व बताया।
बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि उनके नगर अध्यक्ष बनने में इंदौर के मीडिया की भी खास भूमिका है। उन्होंने मीडिया के साथ अपने सम्बन्धो को बताते हुए पत्रकारों का आभार जताया।
वही इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द तिवारी ने कहा कि सुमित मिश्रा का मीडिया के प्रति काफी स्नेह है। कभी-कभी सुमित मिश्रा बीजेपी के कम मीडिया के ज्यादा लगते है।
इस आयोजन ने बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और मीडिया के लोग मौजूद रहे, जहाँ फाग और होली के गीतों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने होली का पर्व मनाया।