Indore: हावल संस्था के कर्ताधर्ताओं की हुई पिटाई, धर्मान्तरण के लगे संगीन आरोप

इंदौर प्रेस क्लब में हावल संस्था के कर्ताधर्ताओं की बजरंगियों ने जमकर पिटाई कर दी, धर्मांतरण के संगीन आरोप के चलते हावल संस्था के संस्थापक सौरव बनर्जी और उसके सहयोगियों को जमकर पीटा गया, वही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी जमकर हंगामा हुआ।
देवास जिले के बरौठा थाना क्षेत्र के जंगल इलाके में गरीबों की मदद करने के बहाने हावल संस्था ने अपना अड्डा बना लिया जहाँ युवक युवतियों को बहला फुसलाकर रखा जाता है , ये आरोप इंदौर के एक परिवार का है, इन्ही आरोपों का जवाब देने के लिए हावल संस्था के संस्थापक सौरव बनर्जी प्रेस कांफ्रेंस करने प्रेस क्लब पहुंचे , जहाँ पर लड़की के परिजनों ने आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
घटना की सुचना पाकर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी वहां पहुँच गए और हावल संस्था के संस्थापक सौरव बनर्जी सहित अन्य सदस्यों की पिटाई कर दी। वही लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया कि सौरव बनर्जी ने उनकी बेटी का ब्रेनवाश किया है, हावल संस्था देवास के जंगलों में धर्मांतरण करती है। उनकी बेटी ने हिन्दू धर्म को मानना छोड़ दिया है.
उधर, लड़की का कहना है कि उसका कोई ब्रेन वाश नहीं किया गया बल्कि उसके मामा उसके साथ छेड़छाड़ करते थे, जब उसने घर में माता पिता को बताया तो उल्टा उसके साथ मारपीट कि गई और कमरे में बाद किया , इस वजह से वह घर छोड़कर हावल संस्था के साथ काम करने लगी ,
हावल संस्था के संस्थापक सौरव बनर्जी ने भी धर्मान्तरण के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वो सिर्फ गरीबों की सेवा करते है, अगर धर्मान्तरण के कोई सबूत हो तो पेश किए जाए।
कुल मिलाकर इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान अचानक हंगामे और मारपीट की घटना ने शहर में सनसनी फैला दी, पुलिस आकर मोर्चा संभालना पड़ा।