एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: इंदौर में बाबा साहब सम्मान अभियान, राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे सिंधिया ने रखी अपनी बात

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया इंदौर में बीजेपी के कार्यक्रम ‘डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान’ में शामिल हुए इस दौरान वसुंधरा राजे सिंधिया ने इंदौर को अपना परिवार बताते हुए पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और इंदौर के सुशील नथनियल की मौत पर दुख जताया। 

वही उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि किसी इंसान की असली पहचान तब होती है जब वह कुछ अलग करता है। जब कोई व्यक्ति कुछ अलग करता है, तो सबसे पहले उसी पर उंगलियां उठाई जाती हैं, चाहे वह कितना भी पढ़ा-लिखा क्यों न हो। बाबा साहब सिर्फ दलितों के ही नहीं, बल्कि हम सभी के नेता थे।

पूर्व सीएम वसुंधरा ने बताया कि  बाबा साहब ने कहा था कि पढ़ाई बेहद जरूरी है। आज के समय में अगर आप सोचते हैं कि बिना पढ़े-लिखे ही आगे बढ़ सकते हैं, तो यह संभव नहीं है। आज का दौर तकनीक का है। भले ही उस समय टेक्नोलॉजी नहीं थी, लेकिन तब भी उन्होंने यह बात कही थी- ‘पढ़ोगे-लिखोगे तभी आगे बढ़ोगे, नहीं तो पीछे रह जाओगे।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, इंदौर संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button