MP: शिवराज की पदयात्रा में बहू अमानत नाप रही सियासत, कुछ ऐसे हैं सक्रियता के मायने?

शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी से विकसित भारत संकल्प पदयात्रा क्या निकाली सियासी हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि शिवराज अपनी बहू कि राजनीतिक पिच तैयार करने में लग गए. ये चर्चा इसलिए भी क्योंकि मंच पर शिवराज के साथ उनकी बहू अमानत और बेटा कार्तिकेय सिंह चौहान मौजूद थे.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के लाडकुई गांव से विकसित भारत संकल्प पदयात्रा की शुरुआत की है। इस दौरान पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय के साथ उनकी केंद्रीय मंत्री की बहू अमानत भी दिखाई दीं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पासआउट अमानत को पदयात्रा में पैदल चलते देख सियासी गलियारों में ये चर्चांएं चल पड़ी की क्या मामा अमानत को सियासी पिच पर लांच करने जा रहे है।
विदेश में पढ़ी अमानत जिस तरह से लोगों से मिल रही है, आदिवासी अंदाज में डांस कर रही है, उसे देखकर लगता है की मामा ने अपनी बहू को एमपी की अमानत बनाने के टिप्स बेहतर ढंग से दिए है।
इसके पहले भी अमानत सियासी मंच पर दिखाई दे चुकी हैं. कुछ दिन पहले भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. उस वक्त भी अमानत भाषण देते हुए दिखाई दीं थीं.
जब से कार्तिकेय की शादी हुई उसके कुछ दिन बाद से ही शिवराज अपनी बहू की सियासी पिच तैयार कर रहे है। शिवराज सिंह चौहान अब केंद्र की राजनीति कर रहे है , वो केंद्रीय कृषि मंत्री है और आलाकमान उन्हें आने वाले समय ने नेशनल स्तर की कमान सौंपेगा। शिवराज 18 साल तक एमपी के मुख्यमंत्री रहे और अपने दम पर जमीन तैयार की थी , शायद उन्हें डर है की केंद्र की राजनीति करते करते एमपी की जमीन न खिसकने लग जाए , इसलिए एमपी की सियासी नब्ज को समझने वाले राजनितिक विश्लेषकों का कहना है की शिवराज अपनी बहू और बेटे के लिए अभी से राजनीति पिच तैयार करने में लग गए है।