Mahakal मंदिर के गार्डों को मिली ट्रेनिंग, भक्तों के साथ कैसा रखें व्यवहार, बताया

उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मन्दिर में अनुबंधित क्रिस्टल कंपनी के समस्त गार्डों सुपरवाइजरों को सीएसपी कोतवाली ओपी मिश्रा, महाकाल 2 आई.सी. हेमंत सिंह जादौन, एएसआई चंद्रभान सिंह चौहान, महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, प्रभारी अधिकारी सुरक्षा श्री अनुराग चोबे, क्रिस्टल कंपनी के मैनेजर विजय कापर द्वारा सभी गार्डों ट्रेनिंग दी गई।
जिसमें मन्दिर में आने वाले यात्रियों से विनम्रता पूर्ण व्यवहार करने के निर्देश प्रदान किये गए। गार्डों को सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर व मजबूत करने , श्रद्धालुओं की सहायता करने के लिए शपथ भी दिलाई गई।
उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिनांक 29 मई को रात्रि 10 बजे पश्चात शंख द्वार के समीप कोठार गेट का वीडियो वायरल हुआ था। उक्त संबंध में CCTV फुटेज का अवलोकन किया गया, जिसमें यात्रियों द्वारा उक्त द्वार से जबरजस्ती मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया गया था। उनको रोकने पर यात्रियों व सुरक्षाकर्मियों द्वारा आपस में मार-पीट की गई।