एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

इंदौर से दाहोद के बीच जल्द चलेगी ट्रेन, टनल में ब्लास्ट के बाद साफ हुआ रास्ता

मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है, जहां अब इंदौर से धार के बीच ट्रेन चलने का रास्ता साफ हो गया है. इस ट्रेक पर टिही टनल के आखिरी ढाई मीटर की बाधा अब दूर हो गई, जिसके बाद अब तेजी से टनल की फिनिशिंग और ट्रैक बिछाने का काम पूरा कर लिया जाएगा, इसके साथ ही अगले साल मार्च तक इंदौर से धार, गुजरात और महाराष्ट्र ट्रेन से सीधे कनेक्ट होंगे।

इंदौर से दाहोद के बीच ट्रेन चलने का इंतजार लंबे वक्त से किया जा रहा है, जहां अब जल्द ये इंतजार पूरा हो जाएगा, जिसके पीछे की वजह इंदौर-दाहोद नई लाइन निर्माण कार्य में सबसे बड़ी बाधा टिही-पीथमपुर टनल का खुदाई का कार्य पूरा हो जाना है. वहीं रविवार को रेलवे से जुड़े अधिकारी टनल के पास पहुंचे और अधिकारियों की उपस्थिति में टनल को ब्रेक-थ्रू किया गया।

टनल के काम को पूरा करने के लिए लगभग 200 मीटर के पॉइंट को 200 किलो बारूद से भरा गया था, जहां टाइमिंग के साथ बारूद को टनल में भरा गया और फिर 600 मीटर की दूरी से जीएम ने बटन दबाकर बलास्ट किया। 5 सेकेंड के अंतराल में तीन धमाके होते ही टनल दोनों तरफ से आर-पार हो गई, और सालों से अटका टनल का काम पूरा हो गया. इस काम को पूरा करने में लगभग 1200 ब्लास्ट में लगभग 300 टन ब्लास्ट सामग्री का उपयोग किया गया। वहीं अब टनल का काम पूरा होने के बाद इंदौर-दाहोद के बीच ट्रेन चलने का रास्ता साफ हो गया है, जिससे धार के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा.

जानकारी के मुताबिक टनल का काम पिछले कई सालों से रूका हुआ था, जहां इसी के चलते इंदौर से दाहोद के बीच ट्रेन चलने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था, वहीं अब इस समस्या के दूर होते ही अगले साल तक इंदौर से दाहोद के बीच ट्रेन शुरू होगी, जिससे धार के यात्रियों को लाभ होगा. वहीं इंदौर से गुजरात और महाराष्ट्र की सीधी कनेक्टिवीटी भी मिल सकेगी. इस सुखद खबर के बाद इंदौर से लेकर धार तक के लोगों में खुशी का माहौल है, साथ ही रेलवे के अधिकारी भी इस सफलता से खासे खुश नजर आ रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button