एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MLA रामनिवास रावत का बयान, बोले- कांग्रेस में पैसे से टिकट देते
मध्य प्रदेश के विधायक रामनिवास रावत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में पैसे से टिकट देते हैं। अगर सुनवाई होती तो मैं भारतीय जनता पार्टी में क्यों जाता। वहीं उन्होंने कहा कि समय आएगा तब इस्तीफा दे दूंगा।
रावत ने कहा की, कांग्रेस को जो करना है, कर सकती है। सोमवार को दिग्गज नेता और विधायक रामनिवास रावत भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बड़ा बयान दिया है। रावत ने कहा कि, जब समय आएगा तब इस्तीफा दे दूंगा। कांग्रेस को जो करना है वो कर सकती है। मना किसने किया है?।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश के विधायक रामनिवास रावत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में पैसे से टिकट देते हैं।