एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Ratlam में दलबदल पर बोले जीतू पटवारी, कार्यकर्ताओं को समझाई वफादारी की परिभाषा!
भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने रतलाम पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ता की बैठक ली, जहां पटवारी ने दलबदल करने वाले नेताओं को अपने निशाने पर लिया. पटवारी ने यहां नेता और कार्यकर्ताओं को दलबदल करने वाले नेताओं की परिभाषा समझाई साथ ही उन्होंने दलबदल करने वाले बड़े नेता और कांग्रेस का साथ देने वाले छोटे से कार्यकर्ता के बीच अंतर बताते हुए वफादारी की परिभाषा समझाई.
रतलाम दौरे पर आए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जैसे की कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए माइक संभाला वैसे ही पटवारी ने दल बदल करने वाले नेताओं को अपने निशाने पर लिया, जहां पटवारी ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को दलबदल करने वाले नेता और पार्टी का साथ देने वाले नेता के बीच अंतर बताया.