Bhopal में लगा इंटरनेशनल वन मेला, राज्यपाल और CM ने किया शुभारंभ

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का शुभारंभ हो गया है। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान आयुर्वेद के काढ़े ने लोगों की जान बचाई। यह वन और भारतीय चिकित्सा पद्धति है।
मंगलवार को राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम डॉ मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में अंतर्राष्ट्रीय वन मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल वन मेला का आयोजन कर रहे हैं। देश और दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। लघु वन उपज संघ और बाकी विभागों के साथ मिलकर इसको आगे बढ़ा रहे हैं। जंगल की जड़ी बूटी, आयुर्वेद दवाइयां, वन संपदा को जानने समझने का इससे अच्छा कोई स्थान नहीं है। आज के इस दौर में कोविड के दौरान आयुर्वेद के काढ़े ने लोगों की जान बचाई। यह वन और भारतीय चिकित्सा पद्धति है।
कार्यक्रम को संबोधित हुए राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा मध्यप्रदेश वन संपदा की दृष्टि से समृद्ध राज्य है। यहां औषधीय जड़ी बूटियों का समृद्ध भंडार है।
वही मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि ये वन मेला दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल हुआ है। जड़ी बूटियों , आयुर्वेद और वन संपदा को जानने का ये अच्छा मौका है।
बता दे कि भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित 10वे इंटरनेशनल वन मेले में 300 से ज्यादा स्टॉल लगे हैं। वहीं, 50 वैद्य विभिन्न बीमारियों का इलाज कर रहे हैं। मेले में ऐसी कई चीजें बिकने आई हैं, जो न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि कई बीमारियों को भी दूर कर सकती है।