MP News: BJP का 3 दिवसीय शक्ति सम्मेलन, प्रह्लाद पटेल ने दी जानकारी
प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नवरात्रि के मौके पर तीन दिवसीय शक्ति सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है, जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल द्वारा जबलपुर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा की जीत का दावा किया,वहीं कांग्रेस पर निशाना साधा।
इन दिनों पूरे देश में शक्ति का पर्व नवरात्रि बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, ऐसे में अब प्रदेश भाजपा द्वारा तीन दिवसीय शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन जबलपुर के रानीताल में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा कि गई , जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 17, 18 और 19 अक्टूबर को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन भारतीय जनता पार्टी संगठन के द्वारा किया जाएगा।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि बीजेपी का संकल्प है सबका साथ और सबका विकास वही गरीब कल्याण योजनाओं को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लगातार कार्य किया गया है विजय अभियान को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्पित है वहीं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने जमकर कांग्रेस पर निशाना सदा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार तुष्टिकरण और आचरण विरुद्ध राजनीति करती है।
कुल मिलाकर भाजपा नवरात्रि के पावन पर अपना शक्ति प्रदर्शन करना का प्लान तैयार कर रही है ऐसे में अब देखना होगा कि भाजपा का शाक्ति सम्मेलन विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए कितना कारगर सिद्ध होता है।