MP में विधानसभा चुनाव की हलचल, बची हुई सीटों पर जल्द कांग्रेस घोषित करेगी प्रत्याशी
MP विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जहां कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा के बाद राजधानी भोपाल में कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत करत हुए अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखी है, जहां कमलनाथ ने बची हुई सीटों पर जल्द प्रत्याशी घोषित करने की बात कही है.
पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने राजधानी भोपाल में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, हमने 144 प्रत्याशियों की सूची जारी की। हमारे पास चार हजार आवेदन आए थे। हमने सभी पर चर्चा की। इसके बाद एक राय से सूची जारी की। चार हजार लोगों में सभी कहते हैं कि मैं चुनाव जीतने वाला हूं।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि, मुझे अपने राजनीतिक जीवन में आज तक कोई नहीं मिला कि जो कहे कि मैं चुनाव हारने वाला हूं। यह हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती थी। उन्होंने कहा कि बाकी सीटों पर नाम दो से तीन दिन में हम घोषित कर देंगे। काफी सीटों पर चर्चा हो गई है। कुछ सीटें बची हैं, जिन पर चर्चा होना है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच कांग्रेस ने भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जहां कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा के बाद राजधानी भोपाल में कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत करत हुए अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखी है, जहां कमलनाथ ने बची हुई सीटों पर जल्द प्रत्याशी घोषित करने की बात कही है.