Indore में गरबा देखने आए तारक मेहता के जेठालाल, इंदौरियों का दिल जीता

इंदौर के भव्य टीजीएल फ्रीस्टाइल फैमिली गरबा महोत्सव में तारक मेहता टीवी सीरियल के जेठालाल जमकर डांडिया खेलते हुए नजर आए, नवरात्री के दूसरे दिन जैसे ही माता रानी की आरती हुई , उसके बाद डांडिये की खनक से टीजीएल गरबा पांडाल गूंज उठा। रात बढ़ती गई और टीजीएल में गरबा का रंग चढ़ते गया।
इंदौर में भव्य टीजीएल फ़्री स्टाइल फ़ैमिली गरबा महोत्सव नवरत्रि के उत्सव में चार चाँद लगा रहा है। नवरात्री के दूसरे दिन टीजीएल गरबा महोत्सव में टीवी सीरियल तारक मेहता के जानेमाने कलाकार जेठालाल दिलीप जोशी ने शिरकत की। अपनी खास अदाकारी के चलते घर-घर में पहचान बन चुके हैं जेठालाल को देखने के लिए बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक पहुंचे। इस दौरान जेठालाल भी गरबे की बिट्स पर जमकर थिरके।
मयूर भाई कुम्भानी, धर्मेश जागीरदार के द्वारा वेलवेट गार्डन बायपास पर आयोजित टीजीएल फ्रीस्टाइल फैमिली गरबा महोत्सव में माता के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की आरती के बाद म्यूजिकल ग्रुप लालित्य मूनशॉ के लाइव गीतों से सजी हाई बीट्स पर महिलाएं, युवतियां गरबा खेलने उतरे देखते ही देखते पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। बड़ी संख्या में महिला पुरुष ट्रेडिशनल ड्रेस अप में गरबा करने पहुंच रहे हैं।
गरबे का खास आकर्षण यहां आ रहे छोटे और बड़े पर्दे के सितारे भी हैं, जिन्हें देखने के लिए बड़े- बच्चे उत्साहित है, जैसे ही जेठालाल स्टेज पर आए लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अपनी खास गुजराती स्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले जेठालाल इंदोरियों का दिल जीत लिया। उनके साथ छोटे पर्दे पर साले की भूमिका निभाने वाले मयूर वकानी भी थे।
कार्यक्रम में 7 अक्टूबर को मैथली ठाकुर शिरकत करेगी। वही म्यूजिकल ग्रुप में 7 अक्टूबर को खुशबु पांचाल, 8 को जहान्वी श्रीमनकर, 9 को मीत जैन, 10 को लालित्य मूनशॉ व 11 अक्टूबर को यश बारोट की टीम परफॉर्म करेगी।