MP: विजयपुर से जीतू पटवारी का ऐलान, बोले- कांग्रेस की होगी विजय

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, अगर मध्यप्रदेश में चुनाव हो जाए तो मोहन सरकार का तख्ता पलट हो गए, खाद के लिए किसानों को लाठियां दी जा रही है. इस दौरान जीतू पटवारी ने विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस की विजय का दावा भी कर दिया.
विजयपुर उपचुनाव में अलग ही रंग देखने को मिल रहा है। यहाँ जीतू पटवारी की चुनावी संभा में लोगों की भारी भीड़ ने बीजेपी नेताओं की धड़कने तेज कर दी है। दरअसल, उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता एक मंच पर थे, और सामने जो भीड़ थी वो पटवारी का होंसला बढ़ा रही थी। भीड़ ऐसी कि टेंट भी छोटा पड़ गया , कांग्रेस के प्रति जनता का झुकाव देख जीतू पटवारी का जोश पढ़ गया और उन्होंने कहा कि आज चुनाव हो जाए तो सरकार का तख्ता पलट हो जाएगा।
पटवारी ने कहा कि, जनता रामनिवास रावत को चुनाव हराना चाहती है, खाद के लिए किसानों को लाठियां दी जारी है, बहनों के अत्याचार में मध्यप्रदेश में पराकाष्ठा हो चुकी है। वही पटवारी ने दावा किया कि कांग्रेस की रणनीति तैयार हो चुकी है, विजयपुर में 100 प्रतिशत कांग्रेस का विधायक बनेगा.
कुल मिलाकर देखा जाए तो विजयपुर का चुनावी रण बेहद दिलचस्प होने वाला है , जनता का उत्साह देख जीतू पटवारी का जोश सातवे आसमान पर नजर आ रहा है।