Indore: जीतू पटवारी के भाई पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के भाई भरत पटवारी और जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव के खिलाफ दर्ज हुए जमीन धोखाधड़ी मामले के विरोध में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा के नेतृत्व में इंदौर पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचा, जहां पुलिस अधिकारियों के ना मिलने पर प्रतिनिधि मंडल में शामिल नेताओं ने ज्ञापन को पुलिस मुख्यालय में चस्पा कर दिया.
जमीन धोखाधड़ी मामले के विरोध में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा के नेतृत्व में इंदौर पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचा. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे पार्षद राजू भदौरिया,राजा चौकसे,अमन बजाज,संतोष गौतम,नीलाभ शुक्ला और अमित चौरसिया समेत तमाम नेता मौजूद रहे. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि, ज्ञापन को पुलिस मुख्यालय मे चस्पा करना यह दर्दशता है की सरकारी तंत्र भाजपा शासन के समक्ष नतमस्तक हो गया है।
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की, इन ओछी हरकतो से विपक्ष को न डरा सकते हो न दबा सकते हो इस तरह के कितने भी ओछे प्रयास कर ले भाजपा के पाप छुपेंगे नहीं, यह लड़ाई विचारों की है, यह लड़ाई संविधान बचाने की है।
इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे थे.