Indore में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा, ट्रैक्टर पर सवार होकर निकलेंगे जीतू पटवारी

सोयाबीन के भाव 6 हजार रूपये प्रति क्विंटल खरीदी की मांग को लेकर इंदौर में कांग्रेस किसान न्याय यात्रा और ट्रेक्टर रैली निकालेगी , जिसे लेकर शहर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर डफी है। 20 सितम्बर यानि कल इंदौर में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी मोहन सरकार और मोदी सरकार को घेरेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी भंवर जीतेन्द्र सिंह के नेतृत्व में इंदौर में कांग्रेस किसान न्याय यात्रा निकालेगी। जिसे लेकर इंदौर शहर कांग्रेस के नेताओं ने तैयारियां तेज कर दी है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा , कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष सदाशिव यादवव ओर प्रवक्ता मृणाल पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इंदौर में होने वाली किसान न्याय यात्रा को लेकर जानकारी दी।
जीतू पटवारी देपालपुर विधानसभा विधासनभा से ट्रेक्टर पर सवार होकर किसान न्याय यात्रा की शुरुआत करेंगे जो गाँधी नगर एयरपोर्ट रोड, लाबरियाभेरू रोड होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी। इस दौरान इंदौर कोंग्रेसी नेताओं ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी जमकर जुबानी हमला बोला।
कुल मिलाकर जीतू पटवारी के गृह नगर में किसान न्याय यात्रा होने से इसके मायने और भी बढ़ जाते है। लिहाजा इन्दोरी नेताओं ने ज्यादा से ज्यादा नेताओं और किसानों को इस यात्रा में जुटाने की तैयारी कर ली है।