Indore में वन-वे ट्रैफिक सिस्टम, महापौर और अधिकारियों ने किया रिव्यू
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नया प्रयोग करते हुए एमजी रोड और जवाहर मार्ग वन-वे कर दिया गया है, जहां इस प्रयोग के बाद महापौर ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ व्यवस्था का रिव्यू किया, जहां रिव्यू बैठक में अहम फैसले लिए गए हैं.
वीओ- नई व्यवस्था के तहत अब वाहन बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री की तरफ जा तो सकेंगे लेकिन उन्हें इस मार्ग से वापस आने की अनुमति नहीं रहेगी। इसी तरह जवाहर मार्ग पर वाहन संजय सेतु से राजमोहल्ला तक तो जा सकेंगे लेकिन इसी मार्ग से वापस आने की अनुमति नहीं रहेगी। हालाँकि यह व्यवस्था ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है, लेकिन सात दिन बाद यह सुझावों के क्रियान्वयन के बाद इस व्यवस्था को पूर्ण रूप से लागू कर दिया जाएगा।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नया प्रयोग करते हुए एमजी रोड और जवाहर मार्ग वन-वे कर दिया गया है, जहां इस प्रयोग के बाद महापौर ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ व्यवस्था का रिव्यू किया, जहां रिव्यू बैठक में अहम फैसले लिए गए हैं.