Chhindwara दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राम मंदिर को लेकर दिया बयान
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास होना है, जहां मंदिर शिलान्यास से पहले अब सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इस बीच छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अयोध्या श्री राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है, जहां उन्होंने मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि, मंदिर देश का है, किसी संस्था अथवा पार्टी का नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आधार पर बनाया जा रहा है। अभी बीजेपी की सरकार है, इसीलिए निर्माण की जिम्मेदारी उनकी है। कमलनाथ ने कहा कि, वे भी जल्द ही अयोध्या राम मंदिर जाएंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास होना है, जहां मंदिर शिलान्यास से पहले अब सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इस बीच छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अयोध्या श्री राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है.