MP में रक्षाबंधन महोत्सव, CM डॉ. मोहन यादव ने बहनों से बंधवाई राखी

धार्मिक नगरी उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सुबह बेस्ट कॉरपोरेशन की गारमेंट्स फैक्ट्री की कर्मशील बहनों से राखी बंधवाई और बहनों को उपहार दिए है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप 250 रुपए बहनों के खाते में आएंगे। साथ ही लाडली बहनों को 1250 रूपए की सामान्य किस्त भी खाते में दी जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को बेस्ट लाइफस्टाइल कंपनी उज्जैन में आयोजित रक्षाबंधन कार्यकम में बहनों से रक्षाबंधन मनाते हुए राखी बंधवाई और बहनों को उपहार भी भेंट किए। इस अवसर पर कंपनी की बहनों ने मुख्यमंत्री के दोनों हाथों में राखी बांधी और तिलक लगाया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बहनों को अपना दुलार लुटाया और उपहार प्रदान किया। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा,जनप्रतिनिधि संजय अग्रवाल व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के साथ ही MPIDC के राजेश राठौर सहित बेस्ट कॉरपोरेशन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि, प्रदेश की सभी 04 करोड़ 50 लाख महिलाएं मेरी बहने हैं यह मेरा मान है सम्मान है, मेरी पूंजी है। इनको किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बेस्ट लाइफ स्टाइल कंपनी में कर्मशील बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि, इस कंपनी में अभी वर्तमान में 1500 बहनों को रोजगार मिल रहा है। इसी प्रकार आने वाले समय में यह कंपनी 4 हजार बहनों को रोजगार प्रदान करेगी।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो धार्मिक नगरी उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सुबह बेस्ट कॉरपोरेशन की गारमेंट्स फैक्ट्री की कर्मशील बहनों से राखी बंधवाई और बहनों को उपहार दिए है।