एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत

इंदौर के पास बेटमा से दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां बेटमा क्षेत्र के घटाबिल्लौद हाईवे पर चंदन नगर ब्रिज के पास सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि हादसे की आवाज दूर तक सुनाई दी। वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया तो वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक हादसे में जान गवाने वाले सभी लोग गुना जिले के बताए जा रहे हैं। यह सभी लोग अलीराजपुर में एक कार्यक्रम का हिस्सा बनने पहुंचे थे, जहां अलीराजपुर से लौटते वक्त घटाबिल्लौद के पास हादसे का शिकार हो गए।