Indore: जीतू पटवारी के भाइयों पर मामला दर्ज, BJP नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कसा कांग्रेस पर तंज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाई भरत, नाना और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के विरुद्ध तेजाजी नगर पुलिस ने करोडों रुपये कीमती जमीन की धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपितों पर जबरदस्ती कब्जा करने,राजस्व अभिलेखों में जालसाजी करने,अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया गया है। इधर, अब इस मामले पर सियासत रफ्तार पकड़ रही है, जहां बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
तेजाजी नगर पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाई भरत पटवारी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के खिलाफ जमीन पर जबरन कब्जा करने और धमकाने के आरोप में केस दर्ज किया है। वहीं अब इस पूरे मामले पर बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए तंज कसा है, जहां मिश्रा ने कहा कि, इस मामले से स्पष्ट है की जीत पटवारी का एक गिरोह है, मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है, कानून की सरकार है, यहां अपराधी कोई भी हो उसे बक्शा नहीं जाएगा, फिर चाहे वह जीतू पटवारी हो या उनके दोनों भाई हों। इसी के साथ BJP नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि, जीतू पटवारी के भाई इससे पहले भी संलिप्त हो चुके हैं, और कमलनाथ सरकार में कौन-कौन से मामले किस स्तर पर गए हैं, यह सभी जानते हैं।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाई भरत, नाना और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के विरुद्ध तेजाजी नगर पुलिस ने करोडों रुपये कीमती जमीन की धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। इधर, अब इस मामले पर सियासत रफ्तार पकड़ रही है।