एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: अंबेडकर जयंती पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खोला कांग्रेस का काला चिटठा, दिखाया आइना

BJP ने धारा 370 हटाकर भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर का सपना पूरा किया। कांग्रेस ने बाबा साहब को उच्च स्तर का सम्मान नहीं दिया , भाजपा सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न दिया। ये बात कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बाबा साहब की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कही।

संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की आज 134वीं जयंती है। मध्यप्रदेश के महू में बाबासाहेब की जन्मस्थली समेत प्रदेशभर में डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी जा रही है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार भी महू पहुंचे हैं। उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अस्थि कलश के दर्शन किए। 

बाबा साहेब को पुष्पांजलि देने के बाद विजयवर्गीय बोले-यहाँ आकर मैं गौरवान्वित महसूस करता हूं। कांग्रेस ने बाबासाहेब को भारत रत्न नहीं दिया। उनको लोकसभा में भी जाने नहीं दिया गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आग्रह पर तत्कालीन बीपी सिंह सरकार ने डॉ. अंबेडकर को भारत रत्न दिया।

वही विजयवर्गीय ने कहा पंडित जवाहरलाल नेहरू के धारा 370 के फैसले का बाबा साहब ने पत्र लिखकर विरोध किया था , बीजेपी ने 370 हटाकर बाबा साहब के सपने को बीजेपी ने पूरा किया

कुल मिलाकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बाबा साहब की जयंती पर कांग्रेस को न सिर्फ आइना दिखाया बल्कि बाबा साहब को नमन करते हुए बाबा साहब के प्रति विपक्ष की सोच को भी उजागर किया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button