CM मोहन यादव ने इंदौर में फहराया तिरंगा, MP के नाम दिया खास संदेश

मध्यप्रदेश में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में सुबह 9 बजे तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान के बाद खुली जीम में परेड की सलामी ली और मध्यप्रदेश के नाम संदेश वाचन किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह दिन हमारे संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को नमन करने का है. हम उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं, जिन्होंने अपना जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया. आज हमारा कर्तव्य है कि हम उनके सपनों को साकार करें और एक समृद्ध भारत का निर्माण करें.”
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पिछले वर्षों में हुई प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा, “हमने मध्य प्रदेश को विकास के हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने का प्रयास किया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में हमने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं.”
सीएम ने बताया कि, प्रदेश में सड़कों का विस्तार तेजी से हो रहा है. उन्होंने कहा, “हमने नई सड़कों और पुलों का निर्माण कर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को जोड़ा है. इससे न केवल लोगों की यात्रा आसान हुई है, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिला है.”
कृषि क्षेत्र की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा, “हम किसानों को उन्नत तकनीक और प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं. उनकी फसलों का सही मूल्य सुनिश्चित करने के लिए मंडियों को डिजिटल किया जा रहा है. कृषि योजनाओं में सब्सिडी बढ़ाई गई है, ताकि हर किसान आत्मनिर्भर बन सके.”
मुख्यमंत्री के भाषण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के बच्चों और कलाकारों ने लोक नृत्य, देशभक्ति गीत और नाट्य प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया.