MP: कैलाश विजयवर्गीय बजरबट्टू में क्या बनेंगे, जीतू जिराती ने किया खुलासा

इंदौर में रंगपंचमी से एक दिन पहले होने वाले बजरबट्टू सम्मेलन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इस सम्मलेन में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अलग ही अंदाज में नजर आते है , इस बार विजयवर्गीय का लुक क्या होगा इसपर सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन मंत्री विजयवर्गीय के लुक को लेकर उनके करीबी पूर्व विधायक जीतू जिराती ने खुलासा कर दिया है।
इंदौर का बजरबट्टू सम्मलेन अपनी एक अलहदा पहचान बना चूका है। खासकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कई वर्षों से इस बजरबट्टू सम्मलेन में अपने गेटअप को लेकर सुर्ख़ियों में रहते आए है । इस बार मंत्री विजयवर्गीय कोनसा रूप धरेंगे इसे लेकर शहरभर में सस्पेंस बना हुआ है।
होली नजदीक आते ही इंदौर की गलियों में चर्चाएं तेज हो गई कि कैलाश विजयवर्गीय का गेटअप क्या होगा।
इस बारे में जब उनके करीबी बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती से पूछा गया तो उन्होंने क्या खुलासा किया ये खुद उन्ही की जुबानी सुनिए।
दरअसल, आपको बता दे कि बजरबट्टू महासम्मेलन में पिछली बार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय चाचा चौधरी बने थे। लेकिन इस बार क्या बनेंगे ये तो खुद जीतू जिराती भी नहीं जानते।