MP: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कैलाश विजयवर्गीय के साथ किया पौधारोपण, बताए धरती के 3 संकट

इंदौर को हरा-भरा करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में एक बार फिर से पौधारोपण का महाअभियान चलाया गया, जहां एक बगिया मां के नाम महाअभियान के अंतर्गत लगभग 50 हजार से ज्यादा पौधे रेवती रेंज की पहाड़ी पर रोपे गए. इस खास अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपनी मां के नाम पौधा लगाते हुए पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया है.
एक बगिया मां के नाम’ पौधारोपण महाअभियान के तहत केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मां के नाम पौधारोपण किया. इस खास अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि, इंसान की बनाई किसी भी मशीनरी से ऑक्सीजन नहीं निकलती बल्कि कार्बन डाइ आक्साइड निकलती है. इसी के साथ उन्होंने धरती के 3 सबसे बड़े संकटों पर अपनी बात रखी है.
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि, मुझे इस बात का गर्व है की 12 लाख 40 हजार पेड़ लगाए थे, और 12 लाख 40 हजार पेड़ जिंदा है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर को हरा-भरा करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में एक बार फिर से पौधारोपण का महाअभियान चलाया गया, जहां एक बगिया मां के नाम महाअभियान के अंतर्गत लगभग 50 हजार से ज्यादा पौधे रेवती रेंज की पहाड़ी पर रोपे गए.