MP: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किए केदारनाथ दर्शन, इंदौरियों को लिए भेजा खास संदेश

मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय केदारनाथ धाम की यात्रा पर गए हैं, जहां उन्होंने केदारनाथ धाम से ही भक्तों के लिए एक वीडियो भी बनाया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो जारी कर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि, किस तरह से केदारनाथ, बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद उन्हें वापिस लौट जाना था, लेकिन बाबा ने हमें रोक लिया है. मौसम खराब होने की वजह से उन्हें वहां रुकना पड़ रहा है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो भी ये वीडियो देखेगा उसके लिए भी प्रार्थना करेंगे.
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय दीपोत्सव के बीच केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंचे हैं. उनके साथ बेटे आकाश विजयवर्गीय भी हैं. कैलाश विजयवर्गीय एक दिन की यात्रा पर केदारनाथ धाम गए थे और इस तैयारी से कि पहले केदारनाथ फिर बद्रीधाम नाथ के दर्शन करके लौट आएंगे, लेकिन खराब मौसम की वजह से संभवत उनकी वापिसी नहीं हो सकी.