एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore में भारी बारिश से आफत की बाढ़ आई, सड़कें बनी नदियां, शहर में ट्रैफिक जाम

भारी बारिश ने इंदौर में जमकर कोहराम मचाया, आलम ये रहा कि सड़कें नदियां बन गई और ट्रैफिक जाम हो है, सड़क पर घंटों तक वाहन रेंगते नजर आए, कई इलाकों की कलोनी और घरों में पानी घुस गया, लोग रातभर परेशान होते नजर आए, वही यशवंत सागर बांध भी लबालब हो गया जिसके चलते एक गेट खोलना पड़ा।

इंदौर में गुरुवार देर रात से बारिश की झड़ी लगी शुक्रवार सुबह हल्की धूप निकली लेकिन सुबह 11 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई। पूरे दिन कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश हुई। शाम 6 बजे के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। इससे कई इलाकों में पानी भर गया, सड़कें लबालब भर गई। कई जगहों पर जाम लग गया।

बारिश के चलते विजय नगर से गीताभवन तक बीआरटीएस जाम हो गया। विजय नगर चौराहे पर 2 घंटे तक वाहन जहां थे, वहीं खड़े रहे। पानी की निकासी का सिस्टम फेल होने से बीआरटीएस के कुछ हिस्से में 2 फीट तक पानी भर गया।
भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने स्कूलों में आज 12वीं तक अवकाश घोषित कर दिया।

शहर में गुरुवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शुक्रवार देर रात तक जारी रहा। शुक्रवार सुबह 8.30 से रात 11.30 बजे तक ही करीब 6 इंच बारिश हो चुकी है। इसे मिलाकर अब तक बारिश का आंकड़ा 25 इंच पर पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष इस अवधि में हुई बारिश से 3 इंच ज्यादा है।

शहर मानसून की शुरुआत से ही तेज बारिश का इंतजार कर रहा था, लेकिन इस बारिश ने स्मार्ट सिटी के तमाम वादों की पोल खोल दी। शहर के ज्यादातर इलाके डूब गए। सड़कों पर घुटनों से ज्यादा पानी जमा हो गया। विजयनगर सहित एबी रोड, एमाआर-10, रिंग रोड आदि में लगे महाजाम में लोग घंटों फंसे रहे। तीन किमी के सफर में तीन घंटे लग गए। भारी बारिश के कारण जिला अस्पताल व विजयनगर थाने में भी पानी घुस गया। बारिश से यशवंत सागर लबालब हो गया और रात को इसका एक गेट खोलना पड़ा। प्रजापत नगर में सड़कों पर इतना पानी था कि बच्चे उसमें नाव चलाने लगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button