Indore: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, रणजीत हनुमान मंदिर पर हुआ धार्मिक अनुष्ठान
अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है, जहां इस पावन अवसर पर देशभर में अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए. वहीं धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर पर भगवान का पूजन-अर्चन कर पावन दिन को उत्सव रूप में मनाया गया.
रणजीत हनुमान मंदिर पर आयोजित हुए धार्मिक अनुष्ठान में बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, अजा वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, विधायक मालिनी गौड़, पुजारी दीपेश व्यास समेत तमाम भक्तजन मौजूद रहे. इस दौरान भगवान का पूजन अर्चन करने के साथ ही आतिशबाजी और मिठाई वितरण किया गया.
इस अवसर पर रणजीत हनुमान मंदिर में भक्तिमय माहौल देखने मिला, जहां युवाओं की बड़ी संख्या भगवान के दर्शन के लिए पहुंची थी. अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है, जहां इस पावन अवसर पर देशभर में अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए.