MP: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निशाने पर राहुल गांधी, जमकर निशाना साधा

लोकसभा चुनाव के बाद अब इंडी गठबंधन विपक्ष में बैठने की तैयारी कर रहा है, जहां राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की तैयारी तेज हो चली है. इस बीच अब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा है.
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत करते हुए अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखी है. वहीं जब विजयवर्गीय से राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने को लेकर सवाल पूछा गया तो विजयवर्गीय ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, वो बच्चे हैं, वहां सभी को लोकसभा में बैठने का उत्साह रहेगा की पता नहीं कब क्या बोलेंगे, और कब हंसी का माहौल हो जाएगा.
इसी के साथ मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि, हमारे लिए प्रधानमंत्री का शपथ समारोह इमपोरटेंटे है, तीसरी बार वे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लोकसभा चुनाव के बाद अब इंडी गठबंधन विपक्ष में बैठने की तैयारी कर रहा है, जहां राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की तैयारी तेज हो चली है. इस बीच अब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा है.