HackNdore हैकथॉन का आयोजन, देशभर से आए IT प्रोफेशनल ने बताए अनुभव

HackNdore हैकथॉन यानि मध्य भारत का एक प्रमुख प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता इंदौर नगर निगम और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में आयोजित की गई, जहां रविवार की शाम आनंद मोहन माथुर सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ देशभर के आए आईटी प्रोफेशनल शामिल हुए.
आनंद मोहन माथुर सभागार में आयोजित HackNdore हैकथॉन प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता में कैबिनेट मंत्री चेतन कश्यप, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव अन्य जनप्रतिनियों सहित देश भर से आए आईटी प्रोफेशनल सम्मिलित हुए.
देशभर के अलग-अलग हिस्सों से आए आईटी प्रोफेशनल ने प्रौद्योगिकी पर अपने विचार शहरवासियों के साथ साझा किए, जिसमें उन्होंने अपने अनुभव बताए हैं. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री चेतन्य काश्यप ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे जरूरी बताया है.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता हैकथॉन में देश के 1500 से अधिक प्रतिभागियों के लिये रजिस्ट्रेशन हुए थे, जिनमें से शहरो के 79 से अधिक युनिवरसिटी/कॉलेज के 500 से अधिक विद्यार्थी/विशेषज्ञ का चयन हुआ है,
कुलमिलाकर, देखा जाए तो HackNdore हैकथॉन यानि मध्य भारत का एक प्रमुख प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता इंदौर नगर निगम और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में आयोजित की गई, जहां रविवार की शाम आनंद मोहन माथुर सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ देशभर के आए आईटी प्रोफेशनल शामिल हुए.