Online Scam पकड़ने में मदद करेगा ये AI टूल, अब आपके साथ नहीं होगा ऑनलाइन स्कैम

इंटरनेट के आने के बाद लोगो की जिंदगी में बड़े बदलाव आए हैं, वहीं रोजमर्रा के काम आसान भी हुए ही है।लेकिन इससे ऑनलाइन स्कैम जैसी चीजे ने आमजनों की मुसीबत बढ़ा दी है। लेकिन हाल ही में एक मामला सामने आया, जिसमें 78 साल के एक बुजुर्ग ऑनलाइन स्कैम का शिकार हो गए । और उनके अकाउंट से करीब ₹4,00000 लाख रुपए तक स्केमर्स द्वारा पैसे ऐंठ लिए गए, लेकिन ऐसे ही स्कैम से बचने के लिए nortan ने एक नया AI tool पेश किया है। यह टूल बताता है कि इस वेबसाइट को आपने विजिट किया है वह फर्जी है या नहीं या फिर आपके सिस्टम में जो ईमेल आया है वह किसी स्कैम का हिस्सा है या नहीं। यह टूल आपको सिक्योरिटी से जुड़ी जानकारी देता है ,जिससे आप ऑनलाइन स्कैमर्स से बच सकते हैं। यह टूल एक दम फ्री है। आप इसका उपयोग नॉर्टन जीनी स्कैम डिटेक्टर वेबसाइट पर जाकर कर सकते हे ।