एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: खुद पर FIR को लेकर पटवारी का बड़ा बयान, बोले- मेरे खिलाफ सबूत हो तो दे दूंगा इस्तीफा

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुद पर हुई एफआईआर को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि जब भी FIR होती है ये मैसेज जाता है हम अच्छा काम करते है। वहीं पीसीसी चीफ ने कहा कि मेरे खिलाफ एक भी सबूत दें तो पद से इस्तीफा दे दूंगा।

अशोकनगर के मुंगावली क्षेत्र में युवक को मानव मल खिलाने के आरोप पर घिरे एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा बयान दिया है , पटवारी ने कहा कि 10 जून को गजराज लोधी कलेक्टर जनसुनवाई में गए थे। अधिकारी बिना दबाव के काम नहीं कर सकते है। अफसरों को चेताया लिखते जाओ कितने FIR किए, जितने अधिकारी करप्शन कर रहे हैं गिनते जाएं। बीजेपी के दबाव में जो काम अधिकारी कर रहे हैं, उनको उनके पाप की सजा मिलेगी।

पटवारी ने आगे कहा कि, अन्याय की एक सीमा होती है, जो इस सीमा से बाहर जाएगा उसकी गिनती होगी। बीजेपी विधायक एसपी, कलेक्टरी चलाते हैं, ये बर्दाश्त से बाहर है। वहीं उन्होंने कहा कि जब भी एफआईआर होती है ये मैसेज जाता है हम अच्छा काम करते है। अगर लोधी के साथ मैं अकेला गया हूं तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।

गौरतलब है कि शुक्रवार की रात अशोकनगर के मुंगावली क्षेत्र के मूड़रा वरवाह के गजराज लोधी की शिकायत पर मुंगावली पुलिस ने जीतू पटवारी के खिलाफ FIR दर्ज की थी। गजराज लोधी ने आरोप लगाया था कि उसे मल खिलाने जैसे आरोप लगाने के लिए जीतू पटवारी ने प्रलोभन दिया था। इसे आधार मानते हुए पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button