Indore के खजराना गणेश मंदिर का प्रसाद एक दम शुद्ध!, भोजन और लड्डू को मिला हाइजीन सर्टिफिकेट

खजराना गणेश मंदिर का लड्डू प्रसाद और भोजन प्रसादी एक बार फिर शुद्धता की कसौटी पर खरे उतरे हैं। भारत सरकार की एजेंसी भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण एफएसएसएआई ने वर्ष 2023-24 में मंदिर को हाइजीनिक सर्टिफिकेट दिया है। यानी यहां के दोनों प्रसाद शुद्ध हैं।
आंध्र प्रदेश के तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के लड्डू में मिलावट के बाद देश के प्रमुख मंदिरों के प्रसाद की शुद्धता पर सबकी नजर है। इंदौर के विश्वप्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के प्रसाद की भी शुद्धता रिपोर्ट आई है। खजराना गणेश मंदिर का लड्डू प्रसाद और भोजन प्रसादी भी जांचा गया। भारत सरकार की एजेंसी भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण FASSAI ने वर्ष 2023-24 में मंदिर को हाइजीनिक सर्टिफिकेट दिया है। यानी यहां के दोनों प्रसाद शुद्ध हैं।
खजराना के अन्नक्षेत्र व लड्डू प्रसादी में लगने वाली सामग्री उच्च गुणवत्ता वाली उपयोग की जाती है। लड्डू बनाने के पहले घी, बेसन, शकर, ड्रायफ्रूट्स की क्वालिटी चेक की जाती है। इसी तरह अन्नक्षेत्र में भी तुअर दाल, चावल, मसाले, तेल, केसर, आटा व सभी सामग्री ब्रांडेड होने के साथ उपयोग से पहले परखी जाती है। यही वजह है कि इस साल भी खजराना गणेश के लड्डू एक दम शुद्ध है ।
गौरतलब है कि इंदौर का खजराना मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतिक है , लेकिन तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मछली का तेल और जानवरों की चर्बी मिलाने के खुलासे के बाद खजराना गणेश मंदिर का प्रसाद शुद्ध की कसौटी पर 100 फीसदी खरा उतरा है। जिससे बप्पा के भक्त भी खुश है।