Guna बस हादसे में बड़ा एक्शन, CM मोहन यादव ने उठाया कदम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना जिले में हुई बस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कराई जाएगी। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिला प्रशासन को बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए हैं। घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुना जिला चिकित्सालय पहुंचकर बस हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना।
भीषण बस हादसे पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि घटना में जो भी जिम्मेदार है उसे छोड़ेंगे नहीं। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए प्रबंध करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, इस मामले में जांच के आदेश किए जा चुके है। दुःख की इस घड़ी में पीड़ितों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है। प्रशासन इस तरह की घटनाओं को सख्ती से रोके इसके लिए आवश्यक प्रबंध करेंगे।