MP: इंदौर-खंडवा रोड पर सिमरोल पुलिया टूटी, बड़े वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक

तेज बारिश के कारण खंडवा रोड स्थित सिमरोल कस्बे में एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण पुलिस ने वहां से बड़े वाहनों का आवागमन बंद करा दिया है। देर रात तक पुलिया के आसपास मिट्टी और मुरम हटाई गई है। पुलिया के कारण कस्बे में पानी भरने लगा था। इसे पूरी तरह से तोड़ दिया गया है। पुलिया बनने में आठ से दस दिन लग सकते हैं, तब तक बड़े वाहन डायवर्ट रहेंगे।
इंदौर-खंडवा रोड पर गुजरने वाले वाहनों के मार्गों में इंदौर ग्रामीण पुलिस द्वारा परिवर्तन किया गया है जिसमें भारी वाहन तेजाजी नगर से राउ चौराहे होते हुए मानपुर खलघाट की तरफ से खरगोन खंडवा जा सकेंगे वहीं खंडवा से आने वाले भारी वाहनों के लिए बड़वाह से महेश्वर रोड होते हुए खलघाट बाईपास जाना होगा वहीं छोटे वाहन इंदौर की ओर से तेजाजी नगर चौराहा से कनाड दतोदा गांव मेमदी गांव होते हुए सिमरोल तलाई नाका चौराहे से खंडवा रोड की ओर आ जा सकेंगे।